प्रतापगढ़:- पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल_IPS के निर्देशन में सीओ सदर अमरनाथ गुप्ता द्वारा एसडीएम कुण्डा भरत राम के साथ आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत जनपद के बाघराय थाना क्षेत्रान्तर्गत मतदान बूथों – प्राथमिक विद्यालय चकवड, कोर्रही, भिटारा, मण्डल भासौं, उमरा पट्टी, इंटर काॅलेज कमासिन व अन्य विभिन्न मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करते हुये बूथों का निरीक्षण किया गया एवं मतदान केन्द्रों पर मौजूद रहकर समुचित मूलभूत व्यवस्थाओं का सत्यापन कर शौचालय, बिजली, पानी एवं बूथ तक जाने वाले मार्ग आदि को चेक किया गया साथ ही साथ बूथों का निरीक्षण करते हुये सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान बाघराय थाना अध्यक्ष अनिकेत भरद्वाज के साथ में उपनिरीक्षक सचिन कुमार पटेल व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।