क्षेत्राधिकार व प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना में घायलों को तत्काल उपचार हेतु सीएचसी भेजवाया!!
चिकित्साधिकारी द्वारा उनके बेहतर इलाज हेतु 05 घायलों को जिला अस्पताल व 04 को एस.आर.एन. प्रयागराज किया गया रेफर!!
प्रतापगढ़:- जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र अंतर्गत अवतार पुर बाईपास के निकट मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को बचाने के प्रयास में हुआ भीषण सड़क हादसा। कुन्डा थाना क्षेत्र से एक टाटा मैजिक डाला जिसमें करीब 22 लोग बैठकर थाना बाघराय के पास कुण्डा से मालवा ग्राम छजईपुर आ रहे थे। थाना बाघराय क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अवतारपुर मोड़ के पास अचानक सामने से एक मोटरसाइकिल सवार को बचाते हुए गाड़ी अनियंत्रित हो गई जिससे गाड़ी का पिछला चक्का खुल गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड के किनारे पलट गई। दुर्घटना में ट्राली वाहन में बैठे 20 लोग घायल हो गए। सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक थाना बाघराय मय टीम के साथ मौके पर पहुँच कर दुर्घटना में घायलों को तत्काल उपचार हेतु उपलब्ध साधनों व एम्बुलेंस से सीएचसी बाघराय भेजवाया गया। जहां सभी व्यक्तियों को उपचार कर 09 घायलों को बेहतर उपचार हेतु चिकित्साधिकारी द्वारा रेफर किया गया जिसमें 04 एस.आर.एन. प्रयागराज (01 व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल) व 05 घायलों को जिला अस्पताल, प्रतापगढ़ तथा शेष घायलों को सीएचसी कुण्डा भेजा गया जिनकी स्थिति स्थिर है, उपचार चल रहा हैं। अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।