एक मुख्य इनपुट Device (स्रोत) है। जिसके प्रयोग से कंम्प्यूटर को वर्णात्मक(Alphabetic), संख्यात्मक (Numeric) तथा Symbolic) प्रकार के डेटा को बताए जाते है तथा इन्हीं प्रकार के डेटा द्वारा निर्देश दिया जाता है। जो CPU (Central Processing Unit) से जुड़ा होता है। आजकल प्रयुक्त होने वाले सामान्य कीबोर्ड में 104 बटन होते है जिनमें बटन Qwerty Type के कोन होते है। Keyboard के किस Button (Keys) का क्या कार्य होता है निम्नलिखित है।
फेक्शन कीज (Function Kevs):-
ये कीबोर्ड के सबसे ऊपर F1 से F12 तक अंकित होते है। इनका कार्य प्रयोग किए जाने वाले Software पर निर्भर करता है। वास्तव में ये पूरे एक आदेश के बराबर होते है जिनकी हमें बार बार आवश्यकता पड़ती है। और ये अलग- अलग Saliware मे अलग-अलग कार्य के लिए प्रयोग में लाए जाते है।
मुख्य कीबोर्ड टाइपराइटर बटन या अल्फान्यूमेरिक बटन (Main Keyboard/ Typewriter Button Or Alphanumeric Keys):-
यह Keyboard के बाँए मध्य भाग में अंग्रेजी टाइप मशीन के जैसे व्यवस्थित है इसमें अंग्रेजी के सभी अक्षर (A-Z) अंक (0-9) जथा कुछ विशेष चिन्ह (@RS.3& Ete) है। अल्फान्यूमेरिक कीज का प्रयोग Alphabet, Number And Symbol लिखने (Type करने के लिए होता है।
कर्सर मूवमेंट बटन (Navigation Keys ):-
ये Keyboard के दाँए निचले भाग में तीर के निशान वाले चार बटन होते हैं। जिनसे कर्मर को बांए (Leli), दाँए (Right), ऊपर (Up) तथा नीचे (Down) ले जाया जाता है इन सभी कीज को नेवीगेशन कीज (Navigation Keys) भी कहा जाता है। तथा इसके Buttons को Left Arrow, Right Arrow Up Arrow And Down Arrow भी कहते है। इन्हें एक बार दबाने पर कर्सर (Cursor) एक स्थान दाएं या बाए अथवा एक लाइन ऊपर या नीचे सरकता है।
इसके ठीक ऊपर कर्सर कंट्रोल के चार बटन होते है जो इस प्रकार है। होम (Home) :-
कसंर को पेज या लाइन के आरंभ में डायरेक्ट ले जाता है।
इंड(Endi :-
कर्सर को पेज या लाइन के अंत में डायरेक्ट ले जाता है।
पेज अप(Page Up) :-
कर्सर को ऊपरी स्क्रीन की तरफ पर ले जाता है। जितना स्क्रिन दिख रहा है उसके जस्ट ऊपर के दूसरे स्क्रीन
परा पेज डाउन(Page Down) :-
कर्सर को नीचे की स्क्रीन की तरफ पर ले जाता है। जितना स्क्रिन दिख रहा है उसके जस्ट नीचे के दूसरे
स्क्रीन परा इण्डीकेटर प्रकाश (Indicator Light) :-
Keyboard के दाई ओर ऊपरी भाग में 3 हरे रंग की लाइट दिखाई देती वही Indicator:
है। जो कि नम लाकर Num Lock), कैप्स लॉक (Cabs Lock ) तथा स्क्राल लाक (Scroll Lock) बटन को एक बार दबाने पर लाइट जलती है और आन हो जाता तथा पुनः दबाने पर लाइट बंद होकर आफ हो जाती है। इन तीनों बटन ( Num Lock, Caps Lock, Scroll (Lock) को टगल कीज (Toggle Keys) भी कहा जाता है।-
सख्यात्मक कीबोर्ड तथा नम लॉक (Numeric Keypad And Num Luck):-
कीबोर्ड के दाँयी ओर स्थित कैलकुलेटर के समान स्थित बटनों की संख्यात्मक (Numeric Keypad) कीपैड कहा जाता है। इनका प्रयोग Number Data को तीव्र गति से लिखने के लिए
किया जाता है। इनमें 0-9 तक Number button, दशमलव (.) जोड (+), घटाना (-) भाग(), गुणा(*) होता है। Numeric Keypad को Numlock को आन करके सक्रिय जाता है जब कि Off’ रहने पर बने बटनों पर बने हुए (Left Arrow, Right Arrow, Up Arrow
And Down Arrow) के अनुसार Navigation Key जैसे कार्य करते है। मुख्य उद्देश्यात्मक बटन (Special Purpose Keys) मुख्य उद्देश्यात्मक बटन और उनके कार्य निम्न लिखित है।
कैमला बटन (Caps Lock keys ):-
पालक बटन को On करने पर Keyboard का एक Indicator Light प्रकाशित होता है जिससे अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर बडे (Capital Letter) में Type होता है और कैप्सलाक बटन को पुनः दवाने पर बंद (or)
हो जाता है तो छोटे (Small Letter) में Type होता है।
स्पेस बटन Space Button ):-
Keyboard में नीचे की सबसे बड़ी बटन Space Button है इससे Type करते समय कर्सर (Cinar) एक अक्षर जगह (Character Space) आगे बढ़ता है दो शब्दों के बीच में जगह रखने के लिए Space Button का प्रयोग करते है।