बाबा भैसासुर धाम में भण्डारें का हुआ भव्य आयोजन, विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद



विधायक विनोद सरोज, चेयरमैन डेरवा, सहित सम्भ्रांत जनों ने पहुँचकर बाबा का लिया आशीर्वाद

विशाल भंडारें के आयोजन में श्रद्धालु भक्तों के जयकारों से गूंज उठा बाबा भैसासुर धाम


प्रतापगढ़:- जनपद के राम बन गमन मार्ग पर बारौ व मण्डलभासौ के बीच स्थित अति प्राचीन भैसा सुर बाबा के भक्तों ने बाबा धाम के परिसर में सोमवार को विशाल भण्डारें का आयोजन किया. जिसमें हजारों भक्तों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया प्रसाद ग्रहण करने वाले भक्तो द्वारा बीच बीच में बाबा के जयकारा लगाने से आस पास का क्षेत्र भक्तिमय दिखाई पडा. इस अवसर पर जनसत्ता दल के प्रदेश अध्यक्ष व बाबागंज के विधायक विनोद सरोज, नगर पंचायत डेरवा बाजार के चेयरमैन कुंवर बहादुर पटेल, प्रमुख राम चन्द्र सरोज, प्रधान संघ बिहार के अध्यक्ष सुग्गा तिवारी, एडवोकेट नवीन कुमार सिंह (पिन्टू), वरिष्ठ कार्यकर्ता छीर सागर तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार अजयपाण्डेय अरुण त्तिवारी पत्रकार, सहित सम्भ्रांत जनों ने पहुँचकर बाबा का लिया आशीर्वाद इस अवसर पर पुजारी-राजेन्द्र तिवारी राम सूरत यादव (प्रधान) सत्यप्रकाश तिवारी, बबलू, मुन्ना, रामसमुद्र गुप्ता, पप्पू डान सुरेशयाप्त, अरुण तिवारी, प्रमोद् तिवारी, प्रधान प्रति० उपेन्द्र त्तिवारी, अंशूसिंह, रामू दुबे, विपिन सरोज, रामआसरे, प्रिन्स प्रजापति पत्रकार व अन्य सभी सम्मानित क्षेत्रीय लोगों का योगदान सराहनीय रहा, भक्तों के अनुरोध पर विधायक विनोद सरोज ने एक इंडिया मार्का 2 हैंडपंप, व चेयरमैन ने मंदिर पर दो हाईमास्ट की व्यवस्था किया जिसका भक्तों ने राजा भैया परिवार के प्रति आभार जताया। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन समाज सेवी पत्रकार सत्य प्रकाश तिवारी ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र के हर वर्ग केलोगो सहित सम्भ्रांत जन आदि मौजूद रहे। समाचार लिखे जाने तक, देर रात्री तक भंडारा चलता रहा, आयोजकों की माने तो भंडारे में 15 से 16 हजार भक्तों ने प्रसाद को ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *